संजय द्विवेदी भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ गोरक्ष प्रान्त के सह संयोजक बने -पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरने की हर सम्भव कोशिश करूंगा: संजय द्विवेदी

 

बस्ती/गोरखपुर

पूर्वांचल के शिक्षकों की आवाज संजय द्विवेदी को लगातार दूसरी भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ गोरक्ष प्रान्त का सह संयोजक मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ.धर्मेंद्र सिंह व जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला के द्वारा किया गया है। श्री द्विवेदी ने अपने मनोनयन पर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम उनके उम्मीदों पर खरा उतरने की हर सम्भव कोशिश करेंगे। 
           उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के शिक्षक समस्याओं को लेकर सरकार के समक्ष प्रमुखता से अपनी बात रखेंगे। वित्तविहीन शिक्षकों, तदर्थ शिक्षकों सहित अन्य समस्याओं के प्रभावी निस्तारण की हर सम्भव कोशिश करेंगे। प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग की कमियों को संगठन के माध्यम से दूर करने का प्रयास करूंगा। शिक्षकों मान-सम्मान का सदैव ख्याल रखा जाएगा।
       श्री द्विवेदी के मनोनयन पर क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह,जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक दयाराम चौधरी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, रवि सोनकर, संजय प्रताप जायसवाल, अजय सिंह, रविंद्र गौतम, राजेंद्र नाथ तिवारी, पवन कसौधन, डा. ममता पांडेय, संध्या दीक्षित, अजय सिंह गौतम, प्रेम सागर तिवारी, गोपेश्वर त्रिपाठी,विजय द्विवेदी, अजीत प्रताप सिंह, जय प्रकाश मिश्र, यशकांत सिंह, सुनील गुप्ता, गौरव भारत, सिद्धार्थ मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, जान पांडेय, विमल पांडेय, विकास मिश्र, प्रेरक मिश्रा, सन्तोष सिंह, धीरेंद्र शुक्ला, सहित अन्य लोगों ने बधाई दी

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form