मुस्कान का मुस्कान बाप ने छीना (आनर किलिग़) के चलते बेटी की की हत्या !

 ऑनर किलिंग में बाप ने बेटी की हत्या कर दी


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। 

बदायूं में ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम देते हुए प्रेमी से मिलने जा रही बेटी को पिता ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को दबोचकर युवती की हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा बरामद कर लिया है।



जनपद के बिल्सी थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी फिरासत का अपनी 17 वर्षीय बेटी मुस्कान के साथ झगड़ा हो गया। बाप बेटी के झगड़े में घुसी मां मीना ने उनको रोकने की कोशिश की। लेकिन दोनों ने उसकी एक नहीं सुनी और आपस में लगातार लडते रहे। पत्नी को धक्का देने के बाद गुस्साए पिता ने बेटी की कनपटी पर तमंचा तान दिया। इस नजारे को देखकर मां बुरी तरह से घबरा गई। पत्नी हाथ जोडकर मिन्नते करती हुई फिरासत को समझाती रही कि वह बेटी को समझाएगी कि जैसा वह कहेंगे वैसा ही होगा। लेकिन पिता के सिर पर क्रोध सवार था। जिसके चलते उसने बेटी को गोली मार दी। 

गोली लगने के बाद मौके पर ही उसकी बेटी की मौत हो गई। घर में नजरों के सामने बेटी को तड़प कर मरता हुआ देख पत्नी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पत्नी ने पुलिस को पति के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा देने के साथ पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form