वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा–निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को सफलता हाथ लग गई है। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम थाने में दर्ज छेड़खानी व पास्को एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विकास पुत्र रामलखन निवासी ग्राम नियामतपुर थाना इनायतनगर की तलाश में थी। मंगलवार को पुलिस टीम को आरोपी युवक के थाना क्षेत्र स्थित खड़भडिया तिराहा के पास मौजूद होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, हमराही सिपाही उमेश सिंह के साथ खजुरहट मार्ग स्थित खड़भड़िया तिराहा पहुंच गए। पुलिस टीम को देख आरोपी युवक भागने लगा। जिसे बढ़ाकर पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया और थाने ले आए। जहां प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने थाने में दर्ज मुकदमेंं के आरोप में जेल भेज दिया।
बताते चलें कि इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में अपनी दादी की तेरहवीं में चंडीगढ़ से आई हाईस्कूल की छात्रा के साथ गांव के ही युवक विकास यादव ने छेड़खानी की थी। जिसकी शिकायत परिजनों ने जब युवक के घरवालों से की तो मनबढ़ युवक व उसके परिवार वाले लड़की के घरवालों पर चढ़ गए और बालिका के घर जाकर जमकर मारपीट की। मारपीट में पीड़ित बालिका के साथ दो अन्य लड़कियां व एक युवक जख्मी हो गया है। एक बालिका का हाथ भी टूट गया था। इनायत नगर पुलिस ने छेड़खानी व मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया था। लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
बताया गया कि तीन बालिकाएं खेतों में नित्य क्रिया के लिए गई थींं। जहां पर पहले से घात लगाए बैठे ग्राम नियामतपुर मजरे चौधरीपुर के एक युवक विकास यादव ने चंडीगढ़ से आई कक्षा 10 की छात्रा को बदनियती से पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। उसके हल्ला गुहार करने पर दो लड़कियां जो खेत के अंदर नित्यक्रिया कर रही थींं, वह भी बाहर निकल आईं और किसी तरह से मनचले से अपना पीछा छुड़ा भाग कर अपने घर पहुंची तथा इस वाकये की शिकायत अपने घरवालों से किया। बताया गया कि परिजनों ने इस बात की शिकायत मनचले युवक के घरवालों से की। लेकिन यह बात युवक के घरवालों को काफी बुरी लगी और उन लोगों ने शिकायतकर्ता के घर पहुंच कर जमकर मारपीट की।