सन्तकबीरनगर, उत्तरप्रदेश
बखिरा थानाक्षेत्र के बौर व्यास गांव में किसान नेता लक्ष्मण पांडेय की 24 जुलाई की शाम को निर्मम हत्या कर दी गई थी । बखिरा पुलिस और स्वाट एवं सर्विलांस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए घटना के 36 घंटे के अंदर मुख्य हत्यारोपी को धर दबोचा । हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ ने बताया कि जमीनी विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था । गिरफ्तार नामजद आरोपी अजय राय पुत्र हरिराम राय ग्राम बौरब्यास का ही रहने वाला है । आरोपी को बखिरा सहजनवां मार्ग पर बरईपार पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है । हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल भुजाली को ग्राम बेलुडीहा के बाग से बरामद कर लिया गया है । हत्याकांड में गांव के पांच लोगों को नामजद किया गया है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष बखिरा मनोज कुमार सिंह , प्रभारी एसओजी श्रीप्रकाश यादव और प्रभारी स्वाट टीम दीपक दूबे समेत टीम के अन्य पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ ने दस हजार रुपए का पुरस्कार दिया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।