जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि वर्तमान समय में कुल 03 कन्टेनमेन्ट जोन सक्रिय है। इसमें से 0 बस्ती नगर, 0 बस्ती तहसील, 0 रूधौली, 01 भानपुर तथा 02 हर्रैया में बने है। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के पिछले वर्ष शुरूआत से अभी तक कुल 3472 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये, जिसमें से 3469 समय पूरा होने पर समाप्त कर दिये गये। आज कुल 01 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये है तथा अवधि पूर्ण होने के कारण 0 जोन समाप्त कर दिये गये है।