प्रभारी मंत्री मोती सिंह 28 जुलाई को बस्ती में

 


बस्ती ,उत्तरप्रदेश
  मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ दिनांक 28 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11.30 बजे सर्किट हाउस आयेंगे। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी विशिष्टजन ने दी है। उन्होंने बताया कि मा0 मंत्री जी होटल बाला जी प्रकाश में अपरान्ह 12.05 बजे कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया कि अपरान्ह 01.45 बजे विकास खण्ड कार्यालय सदर तथा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, 03.00 बजे विकास खण्ड कार्यालय कप्तानगंज/सी.एच.सी. कप्तानगंज एवं थाना कप्तानगंज का निरीक्षण एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। 04.20 बजे विकास खण्ड कार्यालय हर्रैया/सी.एच.सी. हर्रैया एवं थाना हर्रैया का निरीक्षण एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सायं 05.40 बजे विकास खण्ड कार्यालय विक्रमजोत/सी.एच.सी. विक्रमजोत तथा थाना छावनी का निरीक्षण एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। तदुपरान्त  मंत्री जी सायं 06.40 बजे लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form