लखनऊ में 2.65 करोड़ की मैथाडोन ड्रग्स मादक पदार्थ के साथ एसटीएफ ने छह को पकड़ा


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।


एसटीएफ ने पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के रास्ते नेपाल व भारत के अन्य प्रदेशों में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित छह लोगों को राजधानी लखनऊ के पिकनिक स्पॉट चौराहे से गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से दो कुंतल छह सौ इक्यावन ग्राम मैथाडोन ड्रग्स बरामद किया गया है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.65 करोड़ रुपये है। यह ड्रग्स दिल्ली, मुम्बई, गुडगाँव, अहमदाबाद, लखनऊ, आदि बड़े शहरो में होने वाले नाईट पार्टियों में इस्तेमाल किया जाता है।

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि पकड़े गए मो ० कयूम व रियाज अली, सद्दाम हुसैन उर्फ रईस व नफीस अहमद व गुलाब खान व शाहनशाह ने  पूछताछ बताया कि मोहम्मद कय्यूम लगभग 15-16 वर्षों से बहराईच व उसके आस–पास के जनपदों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था, जब वहाँ उसके विरूद्ध पुलिस कार्रवाई करने लगी, तो यह वहाँ से भागकर अयोध्या जिले के रौनाही में रहने लगा, वहाँ से वह अवैध मादक पदार्थों की पूर्वाचल सहित नेपाल के काठमांडू तक तस्करी करता था। इसका एक साथी रियाज अली जो रूपहीडीहा का निवासी है और नेपाल, मुम्बई व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तस्करी का काम करता है, कय्यूम और रियाज को यह जानकारी हुई कि मुम्बई, गुजरात व अन्य राज्यों में  मैथाडोन ड्रग्स की काफी ज्यादा मॉग है। 

इसके बाद कयूम अपने एक साथी गुलाब खान से सम्पर्क किया और उसको मैथाडोन ड्रग्स  के बारे में बताया। गुलाब खान पिछले कई वर्षों से मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त है, उसका सम्पर्क दिल्ली में अन्य मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के कई लोगों से है, जिनसे वह स्काई एप्प के माध्यम से जुड़ा रहता है, उन सभी लोगो का नाम पता गुलाब को नहीं पता है। गुलाब खान ने दिल्ली के एक व्यक्ति से स्काई एप्प के माध्यम से बात करके यह माल मंगाया था। कय्यूम व रियाज मिलकर मुम्बई व गुजरात आदि राज्यों में इसकी सप्लाई करते थे। उसे इससे काफी अच्छी आमदनी होती है, जिससे यह भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र पर स्थित भारतीय उपनगर रूइहीडीहा में दो मकान एवं ग्राम सोहावल में दो मकान व एक दुकान बनवाया है। बरामद स्कार्पियो इसी तस्करी से कमाये हुए पैसों से खरीदी गयी है। पकड़े गए आरोपियों को एसटीएफ ने थाना इन्दिरानगर लखनऊ में दाखिल किया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form