सपा का मिशन 2022 करो या मरो,15 जुलाई से अभियान!

 समाजवादी पार्टी मिशन 2022 को लेकर 15 जुलाई को मैदान उतरेगी!



मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।

 विधानसभा चुनाव 2022 के समर में कूदने को आतुर समाजवादी पार्टी करो या मरो की मुद्रा में आ गयी है। जिला पंचायत के चुनाव में प्रदेश सरकार द्वारा भाजपा के पक्ष में सरकारी मिशनरी को झोंकने और विपक्षी दलों पर एकतरफा दमनात्मक कार्यवाही के विरुद्ध 11 जुलाई को प्रस्तावित प्रदर्शन 15 जुलाई को कर दिया है। अखिलेश यादव नहीं चाहते कि विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा सरकार के खिलाफ कोई भी प्रोटेस्ट कमजोर हो। सपा सूत्रों का दावा है कि समाजवादी पार्टी अब बदले हुए तेवर में रणनीति व मुद्दों के साथ 15 जुलाई को प्रदेश भर में तहसील मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन करेगी। पंचायत चुनाव में धांधली के अलावा भ्रष्टाचार पर रोक, किसानों को राहत व दलितों पर अत्याचार रोकने व ओबीसी आरक्षण में कटौती की मांग जैसे मुद्दे भी उठाएगी। यही नहीं पार्टी के कार्यकर्ता अब राज्यपाल के बजाए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपने अपने जिलों के डीएम व अन्य अधिकारियों को सौंपेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ता को पूरी तैयारी के साथ प्रदर्शन करने को कहा है। 



राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में बढ़ती मंहगाई, नौजवानों की बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे संगठित अपराध को अविलम्ब बंद करने के अलावा किसानों को लाभकारी मूल्य देने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारन्टी, गन्ना किसानों का 15 हजार करोड़ रूपए का बकाया भुगतान करने, किसान विरोधी कृषि कानूनों की तत्काल वापसी, डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस, बीज, कीटनाशक दवाओं की मंहगाई पर रोक तथा ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने की भी मांग की जाएगी।


पार्टी के ज्ञापन में  बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक, कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराने, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली और हिंसा की जांच हो तथा दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही  की मांग भी होगी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्र पंचायत के सदस्य, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत के अध्यक्ष सदस्य इस प्रदर्शन में भाग लेंगे। प्रदर्शन कमजोर न होने पाये इसके लिये पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिलेवार भेजे जाने की योजना है।इस संदर्भ में पूछे गये सवाल पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बताया कि हम पूरी ताकत से प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। अभी तो यह आरंभ है, जब तक राज्य की भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को उखाड़ कर नहीं फेंक देंगे तब तक सपा कार्यकर्ता नहीं बैठेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form