संतकबीरनगर में रिश्वतखोर दरोगा गिरफ्तारएंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रूपए लेते हुए पकड़ा, एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
संतकबीरनगर, उत्तरप्रदेश
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक दरोगा राममिलन यादव रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ है। एसएसपी एन्टी करप्शन राजीव मल्होत्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। दरोगा की तैनाती धनघटा थाने में थी। वहां विवेचना करवाने आए एक पीड़ित से वह 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत उसने एंटी करप्शन विभाग लखनऊ से की। जब युवक उसे रुपए दे रहा था तभी टीम ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया।
पीड़ित के साथ हुई थी मारपीट
पीड़ित युवक अब्दुल्ला खान करमा थाना धनघटा का निवासी है। कुछ दिन पहले उसके घर में कुछ लोगों ने घुसकर उसके साथ मारपीट की थी। जिसकी शिकायत उसने एसपी से लेकर डीजीपी तक से की थी। तब कहीं जाकर घटना के 4 दिन बाद मामला दर्ज हुआ। इस मामले की विवेचना धनघटा थाने में तैनात दरोगा राममिलन को करनी थी।
संतकबीरनगर में एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर दरोगा को रंगे हाथों किया गिरफ्तार।
विवेचना के नाम पर मांगी रिश्वत
राममिलन यादव ने युवक से विवेचना करने के लिए 10 हजार रुपए की घूस मांगी। जो कि पीड़ित नहीं देना चाहता था। इसीलिए उसने दरोगा की शिकायत एंटी करप्शन विभाग,लखनऊ से की। जिसके बाद टीम हरकत में आई और उसने जाल बिछाया।
भ्रष्ट सब इंस्पेक्टर को उसके घर से पकड़कर अपने साथ ले गई टीम।
भ्रष्ट सब इंस्पेक्टर को उसके घर से पकड़कर अपने साथ ले गई टीम।
रंगे हाथों किया गिरफ्तार
मंगलवार को जब अब्दुल्ला पैसे देने दरोगा के घर गया था। तब साथ में एंटी करप्शन की टीम भी गई। जब दरोगा युवक से पैसे ले रहा था तभी टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।