गोंडा: उत्तरप्रदेश
जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां मामूली कहासुनी होने पर पति ने पत्नी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है मामला
गोंडा के कटरा बाजार के धोबिन पुरवा निवासी की रात के समय पत्नी के साथ मामूली कहासुनी हो गई। पत्नी के साथ झगड़े पर पति सिपाही लाल ने धारदार हथियार से पत्नी के गले पर वार कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी सिपाही लाल घर से लगभग 10 किलोमीटर दूर गोंडा लखनऊ रेल लाइन पर पहुंच गया। वहां आ रही ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, पुलिस पति और पत्नी के शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की जानकारी सामने आ पाएगी।