जंगल कौड़िया पी यच सी को योगिराज ने गोद लिया!

 



गोरखपुर ,उत्तरप्रदेश
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोद लिए सी.एच.सी. जंगल कौड़िया की व्यवस्थाओं का विस्तृत अवलोकन किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की रंगाई पोताई, साफ सफाई, एक्सरे मशीन की व्यवस्था के साथ ही अन्य समस्त चिकित्सकीय उपकरणों की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की असुविधा न हो और मरीजों को बेहतर इलाज प्रदान किया जाये तथा नियमित रूप से ओ.पी.डी. का संचालन प्रारम्भ होने के लिए कार्य किया जाये और चिकित्सक नियमित रूप से यहां रात्रि प्रवास भी करें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान तैनात चिकित्सकों, लेबर रूम एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली।


मुख्यमंत्री ने सी.एच.सी. जंगल कौड़िया में कोविड वैक्सीनेशन सेन्टरों का विधिवत अवलोकन किया तथा वैक्सीनेशन कराने आये हुए लोगों से वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। वैक्सीनेशन हेतु आये हुए लोगों ने कहा कि टीकाकरण में किसी तरह की कोई परेशानी नही हुई है। अस्पताल में दो वैक्सीनेशन सेन्टर स्थापित किये गये है जिसमें एक में 18 वर्ष से उपर तथा दूसरे सेन्टर में 45 वर्ष से उपर के लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है।
इस अवसर पर बताया गया कि अतिशीघ्र ही यहां मिनी पीकू संचालित कर दी जायेगी, 30 बेड की व्यवस्था अस्पताल में है, शीघ्र इमरजेंसी सेवा भी प्रारम्भ होगी। ओ.पी.डी. चल रही है, अस्पताल में एम.ओ.वाई.सी. सहित कुल 12 स्टाफ की तैनाती है।
निरीक्षण के दौरान विधायक कैम्पियरगंज फतेह बहादुर सिंह, मण्डलायुक्त रवि कुमार एन.जी., प्रभारी जिलाधिकारी इन्द्रजीत सिंह सहित ए.डी. हेल्थ, सीएमओ आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form