बस्ती,उत्तरप्रदेश
पांच वाहनों के साथ तीन शातिर अंतर राज्य वाहन चोर गिरफ्तार बस्ती में संत कबीर नगर के संयुक्त पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. बस्ती केनपुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के अनुसार बस्ती की स्वात टीम व कबीर नगर की एसओजी टीम के साथ मिलकर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में और लुटेरों को फोरलेन पर चयन पुरवा और ब्रिज के पास से घेराबंदी करके गिरफ्तार किया गया .
इनकी निशानदेही पर रायबरेली में बस्ती जिले की चोरी के वाहन बरामद किए गए चुका है .इसमें तीन तीन अन्य लोगों की बात सामने आई है चोरों का सरगना रमेश कुमार साह निवासी निर्मल टोला मोहम्मदपुर थाना बरौली जनपद गोपालगंज बिहार का है उसके साथी यूनुस बिंदुसार बुजुर्ग थाना क्षेत्र सिवान बिहार के हैं. शौकत अली निवासी सरैया थाना जनपद मुजफ्फरनगर का है पूछताछ में पता चला कि बिहार के सिव उनके साथ सबसे बड़ी बात यह थी की इनके साथ सबसे बड़ी बात यह थी कि चोरी के वाहन को पाते ही सबसे पहले उसका नेमप्लेट बदल देते थे .इसके बाद चेचिस इंजन को भी उसी हिसाब से चेंज कर फर्जी कागजात तैयार कर लेते थे .
बस्ती पुलिस को वाहन चोरों के इस गिरोह को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है बताते हैं कि गत 17 जून से ही चोरों के पीक्षे पुलिस पड़ी थी.