कलक्टर बस्ती का आग्रह सब योगदान करें टीका अभियान में!

 


बस्ती

 जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने खाद, बीज, कीटनाशक के बिक्री केन्द्रों को संचालित करने वाले तथा यहाॅ पर सेवा लेने वाले सभी किसानों का कोविड-19 का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है। विकास भवन सभागार में आयोजित जिला खाद समिति की बैठक में उन्होने कम्पनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया है कि समय से खाद उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिला कृषि अधिकारी प्रत्येक सप्ताह खाद की उपलब्धता की रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध करायेंगे।
उन्होने कहा कि जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल, ओपेक कैली अस्पताल के अलावा 14 सीएचसी पर कोविड का टीका लगाया जा रहा था। हर्रैया, बभनान एवं अन्य स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र बढाये गये है। इस क्षेत्र के थोक एंव फुटकर विक्रेता उनके कर्मचारी पल्लेदार, दुकानदार कोविड का टीका लगवाये। कोविड टीकाकरण का कार्ड दुकान पर प्रदर्शित करें।
समीक्षा में उन्होने पाया कि सहकारिता विभाग में 97 साधन सहकारी समितियों में लगभग 8000 सदस्य है। इसी प्रकार 07 गन्ना समितियों में लगभग 1.50 लाख गन्ना किसान सदस्य है। जिलाधिकारी ने सहायक निबन्धक सहकारिता तथा जिला गन्ना अधिकारी को अभियान चलाकर सभी सदस्यों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि दोनों विभाग अपने कार्यालय में वाररूम स्थापित करें तथा सदस्यों को टीकाकरण के लिए फोन करे और मेसेज भेजे।
उन्होने निर्देश दिया कि सभी डीलर कैशलेस भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इससे किसान अधिक मूल्य देने से बचेंगे तथा कोरोना से भी सुरक्षा होगी। कम्पनिया डीलर के लिखित मांग पत्र पर ही माइक्रोन्यूट्रेन्टस की आपूर्ति करेंगे। डीलर भी किसानों की मांग पर उन्हें बेचेंगे। साथ ही उन्हें माइक्रोन्यूटेªेन्टस के फायदे की जानकारी देंगे। यदि कही जबरदस्ती किसानों को इसे बेचते हुए शिकायत प्राप्त होगी तो लाइसंेस निरस्त किया जायेंगा। प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान पर खाद का बोरीवार रेट मोटे अक्षरों में पेन्ट करायेेंगे। साथ ही बैनर भी लगायेंगे। खतौनी के आधार पर खाद की बिक्री करेंगे तथा बिल देंगे। प्रत्येक दुकानदार किसान का सम्पूर्ण विवरण मोबाइल नम्बर सहित रजिस्टर में दर्ज करेंगे।
बैठक का संचालन जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने किया। इसमें सीडीओ डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्रा,  जिला गन्ना अधिकारी रंजीत कुमार निराला, सहायक निबन्धक सहकारिता प्रेमचन्द्र प्रजापति, जिला सहकारी बैंक के प्रबन्धक पीपी गौतम, कृभको से वाईएन चतुर्वेदी, आईपीएल से महेन्द्र कुमार दूबे, पीसीएफ के जिला प्रबन्धक अमित कुमार चैधरी, इफको के जियाउद्दीन सिद्दीकी, थोक विक्रेता सत्यनारायण एण्ड संस, बाला जी एजेन्सी, शाकम्बरी ट्रेडिंग, पंकज कुमार राय उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form