ओ लेवल के लिये पिछड़ा वर्ग के युवा आवेदन करें

 


गोरखपुुर

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओ लेवल/सी0सी0सी0 कंप्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2021-22 में पिछड़े वर्ग के युवक एंव युवतियों को ओ लेवल/सी0सी0सी0 कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन आनलाइन किये जाने के लिए वेबसाइट backwardwelfare.up.nic.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये लिंक पर वेदन किया जा सकता है। मान्यता से संबंधित अभिलेखों व आधारभूत ढांचे का विवरण अपलोड करने की तिथि 10 से 17 जुन 2021 निर्धारित की गयी है तथा अपलोड करने के उपरान्त डाउनलोड कर प्रिंटआउट पर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण की हार्ड कापी निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण इंदिरा भवन लखनऊ एवं विकास भवन गोरखपुर में स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कार्यालय में सांय 5 बजे तक उपलब्ध कराया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि उपरोक्त अर्हता रखने वाली संस्थाएं उपरोक्त वेबसाइट पर निर्धारित तिथि तक आनलाइन आवेदन करने के उपरान्त 17 जून सांय 5 बजे तक आनलाइन आवेदन पत्र के साथ समस्त अभिलेखों की हार्डकापी निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण इंदिरा भवन लखनऊ तथा जिला पिछड़ा वर्ग कार्यालय विकास भवन गोरखपुर को अनिवार्य रूप उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आनलाइन आवेदन पत्र समस्त अभिलेखों की हार्ड कापी निर्धारित समयान्तर्गत उपलब्ध कराने के उपरान्त ही आवेदन पत्र पूर्ण माना जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form