मिल्कीपुर, अयोध्या।
कुमारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गोबर फेंकने गई एक नाबालिक बालिका से गांव के ही एक युवक द्वारा जबरिया दुराचार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित बालिका के पिता की तहरीर पर थानाध्यक्ष कुमारगंज ने आरोपी युवक के विरुद्ध दुराचार एवं पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
बताया गया कि कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी बीते 15 जून को अपनी पशुशाला से जानवरों का गोबर फेंकने घर से थोड़ी दूर स्थित खड्डे के पास गई थी। जहां पहले से ही घात लगाए उनके गांव का ही एक युवक बैठा हुआ था और उसने उनकी बेटी का मुंह दबा लिया। इसके बाद थोड़ी दूर स्थित जंगल में घसीट ले गया। जंगल में ले जाकर मनचले युवक ने उसकी बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया था और मुंह खोलने पर जान से मार डालने की धमकी भी दे डाली थी। घटना के बाद उसकी बेटी ने घर पहुंच सारी आपबीती बताई थी। कुमारगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित बालिका के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध दुराचार सहित पास्को
एक्ट के तहत केस दर्ज कर घटना की गहन छानबीन की जा रही है। पुलिस ने पीड़ित बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बताया कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।