मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हिनौती में अधेड़ ने घर से कुछ दूर बबूल के पेड़ से फांसी फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है। बताते है कि हिनौती गांव निवासी 50 वर्षीय देवनारायण यादव गुरुवार की रात खाना खाकर रोज की तरह सो गए सुबह जब परिजन उठे तो वह बिस्तर पर नहीं थे। परिजन सोचे कि शौच के लिए गए होंगे। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए ताल की तरफ गए तो देखें कि बबूल के पेड़ में कोई फांसी लगाकर झूल रहा है। ग्रामीण जब नजदीक पहुंच कर देखे देव नारायण यादव थे। ग्रामीणों ने तत्काल उनके परिजनों को सूचना दी। देखते-देखते भारी भीड़ एकत्र हो गई। देवनारायण नायलॉन की रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर झूले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।