कोरोना रोधी अभियान में बस्ती आर्य समाज की आहुति

बस्ती,उत्तरप्रदेश


आर्य समाज बस्ती द्वारा कोरोना को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान व यज्ञ का कार्यक्रम 22 मई से अनवरत जारी है जिसके अंतर्गत आज साहूपार गांव में अमित कसौधन महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा बस्ती के नेतृत्व में कोरोना मुक्ति यज्ञ किया गया। यज्ञ कराते हुए योग प्रशिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने बताया कि वैक्सीन कोरोना महामारी को रोकने का एक मजबूत उपाय सिद्ध होगा। इनको अविलम्ब सबको लगवाने के लिए तैयार होना इसकी पहल शिक्षित और सक्षम लोग कर चुके हैं हमें उनका अनुसरण करना चाहिए ताकि हम संक्रमण से बच सकें।

 अयोध्या प्रसाद कसौधन अध्यक्ष व्यापार मंडल महसों ने लोगों को बताया कि यज्ञ से हमारे श्वसन तंत्र पर तो सकारात्मक प्रभाव पड़ता ही है साथ ही शरीर से पसीना निकलने से सभी रोमकूपों के माध्यम से शारिरिक विकार निकलने से शरीर हल्का व स्फूर्तिदायक महसूस होता है। पंडित जगदीश त्रिपाठी व ने माना कि यज्ञ में मंत्रों के वाचन से उत्पन्न होने वाली तरंगो से हमारा मन शान्त व तनावमुक्त होता है। 

कार्यक्रम संयोजक आदित्यनारायन गिरि ने बताया कि यज्ञ में प्रयुक्त औषधियों से हमें शुध्द ऑक्सीजन प्राप्त होता है जिससे कभी शरीर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी तो रोगों का संक्रमण नहीं होगा। इस अवसर पर भोला ठाकुर, आदित्य नारायण, प्रदीप कुमार सहित अनेक लोगों ने बारी बारी से आहुतियाँ दीं


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form