जौनपुर।
गौराबादशाहपुर निशान गांव निवासी विवाहिता की संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर बीती रात आत्महत्या कर लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही घरवाले कमरे का दरवाजा तोड़ शव को फंदे से उतारा। दहेज हत्या के आरोप में मृतका के ससुर जेठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताते है कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के निशान गांव निवासी गुड्डू उर्फ जय प्रकाश राम की 24 वर्षीया पत्नी बीना देवी कमरे में चुल्ले के सहारे फांसी के फंदे पर लटक गई। जब घर वाले ने मृतका के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद देख आवाज लगाई तो अंदर से जबाब न आने पर अनहोनी की आशंका वश कमरे का दरवाजा तोड़ देखा तो विवाहिता को फंदे पर लटकता देख सबके होश उड़ गए।
परिजन पुलिस तथा मायके वालों को सूचना देते हुए शव को फंदे से नीचे उतार लिया। मृतका आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के गिरिपुर कसडे निवासी है। दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई है। मृतका के छः माह की बच्ची है। मृतका के मायके वालों के अनुसार मृतका का पति कही बाहर रहता है घर पर ससुर सास जेठ जेठानी रहते है। मृतका का फोन आया था कि मेरे ससुर ने मुझे मारा पीटा है ।