पिकअप के धक्के से एक की मौत, दूसरा गंभीर

 




जौनपुर।  उत्तरप्रदेश

सिकरारा थानान्तर्गत ग्राम अरूऑवा मे पिकअप के धक्के से बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।   मडियाॅहू थाना क्षेत्र के मईडीह गाँव निवासी 43 वर्षीय राहुल सिंह   पुत्र तेजबहादुर सिंह और उनके पडोसी 25 वर्शीय प्रदीप कुमार दूबे पुत्र घनश्याम दूबे एक ही बाइक से मछलीशहर आने के लिए घर से निकले थे। राहुल को व्यवसाय के सिलसिले मे चेन्नई जाना था। प्रदीप उन्हें पहुँचाने के लिए मछलीशहर रोडवेज आ रहा था। बाइक स्वयं राहुल चला रहे थे।
 मडियाॅहू से मछलीशहर मार्ग पर ग्राम अरूऑवा के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे राहुल की तत्काल मौत हो गयी जबकि प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गये। प्रदीप को सीएचसी से जिला अस्पताल रिफर किया गया। मौत की सूचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे राहुल के पिता तेजबहादुर सिंह पुत्र का शव देखकर गश् खाकर गिर पड़े। मृतक दो भाइयों मे सबसे बड़ा था। छोटा भाई चेतन सिंह उत्तराखंड मे सिविल जज है। मृतक के तीन नाबालिग बच्चे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form