इनायत नगर थाना क्षेत्र के फैजाबाद रायबरेली हाईवे के कुचेरा बाजार पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को जिम करके निजी कार से घर लौट रहे युवक अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी। घटना इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए तथा कार पर सवार पांचों युवक बुरी तरह घायल हो गए।
बताया गया कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि आस पड़ोस के लोग दौड़ कर किसी तरह कार से लोगों को बाहर निकाला।
परिवारी जनों को सूचना मिलते ही हाहाकार मच गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पीआरबी पुलिस 112 घटनास्थल पहुंची। तब तक परिवार के लोग घायलों को प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। दुर्घटना में घायल शोभित कुमार 19 वर्ष पुत्र शिव कुमार जयसवाल की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। जिनकी रास्ते में ही मौत हो गई।
वहींं अन्य घायलों मैं हैप्पी जायसवाल 20 वर्ष पुत्र राम अवतार जायसवाल ,आकाश का कसौधन 21 वर्ष उदित नारायण ,गोलू 18 वर्ष पुत्र गुड्डू कौशल ,अमन जयसवाल 19 वर्ष पुत्र पवन कुमार निवासी ग्राम सभा कुचेरा सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि डॉक्टर के अनुसार घायलों में हैप्पी जायसवाल की हालत गंभीर बनी हुई है। शेष अन्य खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।