सड़क हादसे में युवक की मौत

 




जौनपुर।

 सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहगंज बाजार के आगे पुलियाँ के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जहांगीराबाद मछलीशहर पड़ाव निवासी 38 वर्षीय चंदन सिंह पुत्र कैलाश नारायण सिंह   मोटरसाइकिल से सिकरारा की तरफ जा रहे थे की तभी विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक की चपेट में आ गए, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। ट्रक हादसें में गंभीर रूप से घायल दिख रहे चंदन सिंह को उनके परिजन द्वारा आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने चंदन सिंह को देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  सड़क दुर्घटना के शिकार हुए चंदन सिंह  के दो बेटे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form