विधायक संजय की पहल पर शुरू हुआ दो सड़कों का निर्माण

 



बस्ती ।  

उत्तरप्रदेश
भारतीय जनता पार्टी के  रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल की पहल पर चैनपुरवा से ओवर व्रिज एवं पाण्डेय बाजार चौराहे से पालिटेक्निक चौराहे की जर्जर हो चुकी सड़क पर शनिवार से निर्माण कार्य आरम्भ हुआ। पहले चरण में गिट्टी गिराकर उसे समतल किया जायेगा जिससे बरसात में उसे चलने योग्य बनाया जा सके। बाद में उसका विधिवत निर्माण होगा। सड़कों पर जब वर्षो बाद निर्माण के लिये गिट्टी गिरी तो लोगों के चेहरों पर मुस्कान थी। नागरिकों ने विधायक के इस पहल की सराहना

करते हुये कहा कि दोनों सड़कों का पिछले कई वर्षो से निर्माण न होने के कारण बरसात के दिनों में इस पर चलना जानलेवा हो जाता था।

विधायक संजय प्रताप ने बताया कि पाण्डेय बाजार जनपद का सबसे प्रमुख थोक व्यवसायिक केन्द्र है और बाजार को जोड़ने वाली दोनों सड़कांे की हालत बहुत खराब थी। नागरिकों के आग्रह और जरूरतों को देखते हुये उन्होने  पी.डब्लू.डी., जिला पंचायत  के वरिष्ठ अधिकारियों से सड़क निर्माण के मामले में विचार विमर्श किया। बताया कि विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि उक्त दोनों मार्गो को शीघ्र ही बरसात में चलने लायक बना दिया जायेगा और बरसात के बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी।
यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form