"इलाज कराकर घर जा रही युवती से तीन युवकों ने की छेड़खानी"
मिल्कीपुर, अयोध्या।
इनायतनगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़खानी व गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला इनायतनगर थाने में दर्ज किया गया है। इनायतनगर पुलिस ने दो अज्ञात सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
बताया गया कि इनायतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती फैजाबाद शहर से इलाज कराकर अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से हैरिंग्टनगंज वापस घर आ रही थी। इसी बीच रात लगभग 8:00 बजे नशे में धुत तीन युवकों ने शाहगंज से रेवतीगंज के बीच में युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर युवकों ने गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी।
डरी सहमी युवती और उसके रिश्तेदार ने मामले की जानकारी डायल 112 के साथ अपने रिश्तेदारों को फोन पर दी। जिसके बाद तुरंत हरकत में आई डायल 112 और शाहगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दो युवकों को बाइक सहित ढेमा मोड़ पर दबोच लिया। भीड़ का लाभ पाकर तीसरा युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घुरेहटा पूरे दरियांव निवासी भरत यादव पुत्र हजारी यादव के साथ दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के समय उपस्थित ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी तीनों युवक एक ही गांव के हैं। इनायतनगर इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि एक नामजद सहित तीन युवकों के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज किया गया है।