शराब पीने से रोकने पर युवक को घोपा चाकू

 




जौनपुर। उत्तरप्रदेश
रामपुर थाना क्षेत्र के आशानंदपुर सहनपुर गांव में शराब पीने से मना करने पर एक  युवक ने मना करने वाले युवक को चाकू घोप दिया। चाकू युवक की कमर के पेट भी लगी दूसरा जाँघ में लगी। कमर से खून गिरता देख युवक जमीन पर गिर पड़ा। चाकू मारने की घटना को आसपास के लोग देखते ही भाग रहे आरोपी को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद छोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर सीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।  सहनपुर गांव में नहर के किनारे मिर्जामुराद वाराणसी के अरुण पांडेय अपने एक साथी के साथ बैठकर शराब पी रहे रहे थे उसी समय आशानंदपुर के तुलसीपुर गांव निवासी कालिया तिवारी पुत्र जीत नारायण तिवारी पहुंच गए और दोनों से कहा कि यहां आए दिन लूट की घटना होती है इसलिए दारु पीना बिल्कुल मना है। 
 अरूण पांडेय और कालिका तिवारी में कहासुनी हो गई। जिसके बाद अरुण ने जेब से चाकू निकालकर तीन वार कर दिया। चाकू कालिका तिवारी के बाएं कमर की पीठ में और बाएं जांघ में लग गई। पेट में चाकू लगने से लहुलुहान हो गया और कालिका तिवारी वहीं गिर पड़ा। आसपास के लोग इस घटना को देख रहे थे कालिका को गिरते देख आरोपी अरुण पांडेय को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और   पिटाई किया। जिसके बाद अरुण पांडे भी लहूलुहान हो गया। मारने पीटने के बाद अरुण को छोड़ दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर थाने ले गए और घायल को सीएचसी रामपुर में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पेट का घाव अधिक गहरा होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form