बस्ती /उत्तरप्रदेश
जनपद के एक थाना के एक युवती के साथ लूट के बाद अपहरण कर दो युवकों ने गैंग रेप कर उसका वीडियो भी बनाया वीडियो क्लिप बनाने के बाद धमकी देते हुए चले गए .औऱ कहा किर कुछ मुंह खोला तो परिणाम बुरा होगा और क्लिप को वायरल कर देंगे तथा जान से मार डालेंगे. लूट और गैंगरेप की पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ पीड़िता ने कलवारी थाने में अनेक बार चक्कर लगाया पर कलवारी पुलिस पुलिस ने सुनने का प्रयास नहीं किया. आज आओ कल आओगे रट लगा कर के भगा देते थे. प्रतीकात्मक चित्र,स्रोत गूगल
पर मुकदमा दर्ज नहीं किया छुब्ध होकर करके युवती ने कप्तान बस्ती के यहां गुहार लगाई परिणामस्वरूप मामला पंजीकृत हुआ .आरोपियों के विरुद्ध लूट गैंगरेप धमकी आज का मामला दर्ज हो गया. मामला कलवारी थाना क्षेत्र के गोविंदा पुर मजार के पास का है.
नगर थाना क्षेत्र के एक गांव दो युवकों ने रोक लिया और चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म भी किया. युवती ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी कलवारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत भी अनसुना कर दिया. थक हार कर पीड़िता ने एसपी के संज्ञान में लाया और तब जाकर के मामला दर्ज हुआ .
पीड़िता का आरोप है कि 13 जून को अपने घर से काम पर जाने के लिए स्कूटी से निकली थी उसने आरोप लगाया कि कलवारी थाना क्षेत्र के गोविंदा पुर मजार के पास उसके गांव के ही दो निवासी रमाकांत और मदन ने उसका मोबाइल नंबर और ₹5000 छीन लिया दबाव बनाकर उसी के स्कूटर पर बैठ कर कथित आरोपी सुनसान स्थान पर उसको ले गए ,जहां उसके साथ भी दुष्कर्म हुआ और दुष्कर्म का वीडियो क्लिप भी बना लिया .उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर कथित दुष्कर्मी फरार हो गए .
होश में आने के बाद उसने इसकी सूचना परिजनों को दी सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लेकर घर वापस आए अब आरोपियों द्वारा जवान खोलने पर जान से मारने की धमकी और वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी दी जा रही है