जौनपुर ,उत्तरप्रदेश
जिले में गुरूवार को सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक युवक और महिला की मौत हो गई और एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। दोनों महिलाएं खाना बनाने का काम करती थी। रात को हुए एक कार्यक्रम से खाना बनाकर युवक के साथ बाइक से लौट रही थी। तभी पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें तीनों घायल हो गए है। बाद में युवक समेत एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई । जबकि तीसरी का इलाज चल रहा है। हालांकि, घटना आरोपी चालक अपना डंपर वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार से प्रयागराज-शाहगंजमार्ग पर 20 वर्षीय राजू पुत्र महेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम दुगौली तियरा अपनी बाइक पर 45 वर्षीया नीता केवट और 55 वर्षीया शांति केवट निवासिनी ग्राम पिलकिछा थाना खुटहन को बैठाकर घर पहुंचाने जा रहा था कि घनश्यामपुर बाजार के पीछे यह हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाएं बुधवार की रात एक गांव में हुए तेरहवीं कार्यक्रम में खाना बनाकर लौट रही थी। बाजार के तिराहे पर पहुंचते ही बाइक को पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार घायल हो गए। मौके से आरोपी अपना वाहन वहीं छोड़कर भाग निकला है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। तीनों घायलों को प्राइवेट वाहन से बदलापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों ने राजू और नीता को मृत घोषित कर दिया। जबिक तीसरी महिला शांति की गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।