कोरोना का संक्रमण कम होने पर कोरोना कर्फ्यू समाप्त किया गया है। ऐसा होते ही लोग बेपरवाह हो गए हैं। बाजार में लोग बगैर मास्क के घूमने लगे हैं, तो दुकानों पर शारीरिक दूरी का नियम ही भूल गए। ये लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए। बढ़ते कोरोना के कारण एक माह से ज्यादा तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहा। अनलॉक हुए जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे लोग बेपरवाह होने लगे हैं। बाजार में घूमते लोगों के चेहरे से मास्क गायब होने लगे हैं। दुकानदार बगैर मास्क के दुकानदारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं दुकानों व बाजार में शारीरिक दूरी का पालन करना भी लोग भूल गये हैं।
बाजार में उमड़ रही भीड़ के बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। सब्जी मंडी, कोतवाली, चहारसू चैराहा, ओलन्दगंज आदि प्रमुख बाजारों में दोपहर में पांचों दिन जाम लगता है। कोरोना का संकट अभी टला नहीं है कम हुआ है। इसके बाद भी लोग बेपरवाह हो गये तथा स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। यह लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए। मजे की बात है कि जनता बेपरवाह हो गई है तो प्रशासन ने भी गाइडलाइन को पालन कराने में दिलचस्पी दिखाना बंद कर दिया है। पुलिस के अधिकारी कहते है चेकिग अभियान चलाया जाता है तथा कार्रवाई भी की जाती है।