पर्यावरण सुरक्षा के लिये जन जागरूकता बढ गई है। कोरोना संकट काल में आक्सीजन गैस की कमी ने लोगों को पेड़ पौधों के महत्व के बारे में संवेदनशील बना दिया है। इसी कड़ी में गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी नेता जितेन्द्र कुमार यादव के संयोजन में पुरानी बस्ती क्षेत्र के निर्मली कुण्ड पर पीपल , आंवला , बरगद , बेल , पाकड़ , अशोक आदि के पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए गए ।
भाजपा नेता जितेन्द्र यादव, आर्य समाज प्रधान ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि क्षेत्र के खाली जमीनोें की खोज कर चरणबद्ध ढंग से पौधरोपण अभियान को जारी रखा जायेगा और ट्री गार्ड लगाकर स्थानीय नागरिकों को पौधों की सुरक्षा और सेवा का दायित्व दिया जायेगा।
पौधरोपण अभियान में आर्य समाज प्रधान ओम प्रकाश आर्य , अरविंद तिवारी , मुकुल कुमार , विजय खंडेलवाल , ओम प्रकाश ठाकुर , जय प्रकाश ठाकुर , आशीष कुमार गुप्ता , राजकुमार गुप्ता , अभिमन्यु सोनी , गौरी शंकर त्रिपाठी , मंदिर के महंथ बालक दास जी महाराज , राजकुमार जयसवाल , विजय जायसवाल , महेन्द्र यादव , अभिषेक गुप्ता ( लल्लू) , सोनू चौधरी , अनुज शर्मा , रमेश , अनय राज कसौधन , रिपु , अशोक आदि लोगों ने योगदान दिया ।
भाजपा नेता जितेन्द्र यादव, आर्य समाज प्रधान ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि क्षेत्र के खाली जमीनोें की खोज कर चरणबद्ध ढंग से पौधरोपण अभियान को जारी रखा जायेगा और ट्री गार्ड लगाकर स्थानीय नागरिकों को पौधों की सुरक्षा और सेवा का दायित्व दिया जायेगा।
पौधरोपण अभियान में आर्य समाज प्रधान ओम प्रकाश आर्य , अरविंद तिवारी , मुकुल कुमार , विजय खंडेलवाल , ओम प्रकाश ठाकुर , जय प्रकाश ठाकुर , आशीष कुमार गुप्ता , राजकुमार गुप्ता , अभिमन्यु सोनी , गौरी शंकर त्रिपाठी , मंदिर के महंथ बालक दास जी महाराज , राजकुमार जयसवाल , विजय जायसवाल , महेन्द्र यादव , अभिषेक गुप्ता ( लल्लू) , सोनू चौधरी , अनुज शर्मा , रमेश , अनय राज कसौधन , रिपु , अशोक आदि लोगों ने योगदान दिया ।