"साइकिल से पैसा निकालने जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, युवक जख्मी"

 





मिल्कीपुर, अयोध्या। 

   इनायतनगर थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर बाजार के निकट साइकिल से पैसा निकालने जा रहे एक युवक को लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए तेज रफ्तार में बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है। घायल युवक का इलाज मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चल रहा है। पीड़ित ने इनायतनगर थाने में मार्ग दुर्घटना की तहरीर दे दी है।
    बताया गया कि ग्राम कदनपुर मजरे डिहवा निवासी मनोज यादव साइकिल से मिल्कीपुर बाजार स्थित जन सेवा केंद्र पर पैसा निकालने जा रहे थे। फैजाबाद- रायबरेली रोड पर मिल्कीपुर बाजार के निकट उत्तर तरफ लापरवाही से बाइक चला रहे लोगों ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लापरवाह बाइक चालक ने बाइक में साइकिल फंसने के बावजूद करीब 70 मीटर तक उन्हें हाईवे पर घसीटते हुए ले कर चली गई। बताया गया कि पीड़ित मनोज यादव के सिर, पैर, हाथ, पीठ और सीना सहित शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में चल रहा है। मनोज यादव ने बताया कि बाइक पर तीन लोग सवार थे और तीनों शराब के नशे में धुत थे। 
पूरी सड़क पर लहरा कर बाइक चला रहे थे। सड़क के किनारे आकर साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उनको गंभीर चोटें लगी हैं। बाइक को इनायतनगर थाने में डायल 112 की पुलिस ने ले जाकर कब्जे में रखा है। इनायतनगर इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि पीड़ित का भी इलाज चल रहा है। पीड़ित के आने पर एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form