सन्दिग्ध हालत में युवक का मिला शव
जौनपुर,उत्तरप्रदेश
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पट्टीचकेसर में एक युवक का शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बताते है प्रतिदिन की भांति गांव निवासी 32 वर्षीय रामबिलास चैहान पुत्र शंभू चैहान मंगलवार की रात घर से खाना खाकर निकला, जो कभी गांव स्थित एक बाग में सो जाया करता था। मंगलवार को घर वाले यही सोच कर उक्त युवक की खोजबीन नही की। मगर बुधवार की सुबह परिजनों को किसी तरह पता चला की रामबिलास का शव गांव स्थित एक पूर्व मंत्री के खेत मे शव पाया गया है, जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शाहगंज ले गयी है। मौत की खबर सुनकर परिजन रोते बिलखते सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे। जहां मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया की पुलिस बिना सूचना दिये शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ ही देर बाद गाँव के सैकड़ों महिला पुरुष कोतवाली पहुँच कर कोतवाली का घेराव कर दिया और पुलिस पर उचित कार्यवाई न करने का आरोप लगाया ।