उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता, ने प्रेेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार परक बनाने हेतु सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षण निम्न ट्रेड में दिया जायेगा तथा प्रत्येक प्रशिक्षार्थीयों को प्रशिक्षण के उपरान्त नियमानुसार मानदेय भी दिया जायेगा।
उन्होंने बताय है कि ट्रेड का नाम जिसमें प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। बढ़ई, प्लम्बरिंग, सुरक्षा गार्ड, मेडिकल नर्सिंग(आया), दुपहिया वाहन रिपेयरिंग, पंचर रिपेयरिंग, ट्रैक्टर रिपेयरिंग, बिजली मोटर रिपेयरिंग, बिजली के छोटे-मोटे सामान बनाने एवं रिपेयरिंग का कार्य, राज मिस्त्री, साड़ियो की कढ़ाई-छपाई, टेलरिंग, बासवेत, कालीन एवं दरी बुनाई, बोरिंग मिस्त्री, लेथ मशीन मैकेनिक, इलैक्ट्रीशियन व स्थानीय अवश्यकतानुसार कोई अन्य ट्रेड।
उन्होंने बताया है कि चयन हेतु योग्यता न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष हो, गैर तकनीकी टेªडों में प्रशिक्षण हेतु लिखने पढ़ने का ज्ञान जरूरी और तकनीकी ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु- आठ पास अनिवार्य है। इच्छुक युवक/युवतियां उद्योग एवं सेवा हेतु ीजजचेरूध्ध्कपनचउेउमण् नचेकबण्हवअण्पद पर दिनांक 15.06.2021 तक आॅनलाइन आवेदन किया गया था, परन्तु पर्याप्त मात्रा में आवेदन पत्र प्राप्त न होने के कारण आवेदन करने की तिथि दिनांक 30 जून 2021 तक बढाई जाती है। अधिक जानकारी के लिये कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर, शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर तथा श्री चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, मो0- 9919176825, श्री अशीष कुमार सिंह, मो0- 9455366143, एवं श्री जितेन्द्र कुमार मो0- 9838881817 से सीधे सम्पर्क कर सकते ह
उन्होंने बताय है कि ट्रेड का नाम जिसमें प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। बढ़ई, प्लम्बरिंग, सुरक्षा गार्ड, मेडिकल नर्सिंग(आया), दुपहिया वाहन रिपेयरिंग, पंचर रिपेयरिंग, ट्रैक्टर रिपेयरिंग, बिजली मोटर रिपेयरिंग, बिजली के छोटे-मोटे सामान बनाने एवं रिपेयरिंग का कार्य, राज मिस्त्री, साड़ियो की कढ़ाई-छपाई, टेलरिंग, बासवेत, कालीन एवं दरी बुनाई, बोरिंग मिस्त्री, लेथ मशीन मैकेनिक, इलैक्ट्रीशियन व स्थानीय अवश्यकतानुसार कोई अन्य ट्रेड।
उन्होंने बताया है कि चयन हेतु योग्यता न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष हो, गैर तकनीकी टेªडों में प्रशिक्षण हेतु लिखने पढ़ने का ज्ञान जरूरी और तकनीकी ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु- आठ पास अनिवार्य है। इच्छुक युवक/युवतियां उद्योग एवं सेवा हेतु ीजजचेरूध्ध्कपनचउेउमण् नचेकबण्हवअण्पद पर दिनांक 15.06.2021 तक आॅनलाइन आवेदन किया गया था, परन्तु पर्याप्त मात्रा में आवेदन पत्र प्राप्त न होने के कारण आवेदन करने की तिथि दिनांक 30 जून 2021 तक बढाई जाती है। अधिक जानकारी के लिये कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर, शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर तथा श्री चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, मो0- 9919176825, श्री अशीष कुमार सिंह, मो0- 9455366143, एवं श्री जितेन्द्र कुमार मो0- 9838881817 से सीधे सम्पर्क कर सकते ह