मुठभेड़ में एक गोली से घायल, दूसरा गिरफ्तार
जौनपुर। उत्तरप्रदेश
पुलिस ने डाक्टर व ग्राम प्रधान से रंगदारी मांगने वाले दो शातिर बदमाशों को गुरुवार की भोर में खजुरन मोड़ पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक पुलिस की गोली से घायल हो गया। दारोगा की पिस्टल छीनकर बदमाश की चलाई गोली से सिगरामऊ के थानेदार जख्मी हो गए। दोनों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। एसओजी के स्वाट प्रभारी आदेश त्यागी, बदलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय व सिगरामऊ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र अपनी-अपनी टीम के साथ रात में करीब एक बजे करीब इंदिरा चैक पर अपराधियों की तलाश में दबिश की प्लानिग कर रहे थे।
इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि कस्बे में प्रयागराज-शाहगंज मार्ग स्थित आर्यन क्लीनिक के दंत चिकित्सक सचिन मित्रा से 17 व 20 जून को काल कर तीन लाख व सिगरामऊ थाना क्षेत्र के नकहरा खानदेव गांव के प्रधान राजनाथ यादव से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले बदमाश शैलेंद्र यादव निवासी बर्रैया व अंकित यादव निवासी नकहरा खानदेव थाना सिगरामऊ घनश्यामपुर रोड पर निर्माणाधीन फोरलेन बाईपास पर पुल के नीचे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। पुलिस पहुंची तो दोनों लिक मार्ग पर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने रंगदारी मांगने की बात कुबूल कर ली। शैलेंद्र यादव ने बताया रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर खजुरन मोड़ स्थित झाड़ी में छिपा रखा है