रिश्ते को किया कलंकित,शव से भी रेप,अभियुक्त गिरफ्तार

 प्रयागराज



धर्म नगरी प्रयाग में अधर्म का ऐसा बोल एक व्यक्ति के ऊपर चढ़ा कि उसने सारे संबंधों को तार-तार कर दिया! प्रयागराज में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है यहां 2 दिन पहले मृत युवती की मिली युवती की हत्या का पर्दाफाश हुआ है .पुलिस के अनुसार युवती से  भाई के साले का एकतरफा  प्यार में युवती की हत्या कर दी.. युवक ने युवती पर शादी पर दबाव बनाया था लेकिन युवती ने इससे इंकार कर दिया .छुब्ध होकरबके लड़के ने उसकी हत्या कर दी .

कारण था कि लड़की ने बता दिया था कि मैं घर वालों को बता दूंगी वह नर पिशाच हत्या के बाद शव के साथ दुष्कर्म करके शव को तालाब में पत्थरों से चक्कर के दबा दिया 31 मई को साले के परिवार में शादी थी शादी के कार्यक्रम में बहन डांस कर रही थी कि उसी समय एक लड़के को बहन ने बान से हरकत करने पर भाई ने डांटा परिवार और उसके बाद हुआ यह कि लड़के ने लड़की की हत्या कर दिया सड़ांध हालत में युवती की लाश मिली है .

पुलिस की पड़ताल में मृतका के भाई के दूसरे साले रोशनी कुशवाहा की भूमिका संदिग्ध मिले पुलिस ने उनकी कार डिटेल्स वाली पता चला कि जिस लड़की की गायब हुई थी. उसे डेढ़ घंटे बाद तक रोड़ी के मोबाइल की लोकेशन तालाब के आसपास थी उसी शक के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को रोहिणी को उठाकर पूछताछ की और सारी बातें उसने उगल दिया .

 बताते हैं कि लड़के का एक तरफा प्यार था लड़की से शादी नहीं करना चाहती थी जिसका परिणाम था कि यह सब घटना घटी विरोध करने पर उसने लड़की का गला दबाकर हत्या कर दी फिर दोस्तों के साथ रेप किया और तालाब में डाल किया और जुर्म भी कबूल कर लिया है कल उसको जेल भेजा गया एसपी जमुनापार सौरभ दीक्षित के अनुसार रोहिणी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है एक तरफा प्यार का मामला है .

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form