पेट्रोलियम पर वाममार्गीयो ने कलक्टर को ज्ञापन दिया

 

बस्ती। उत्तरप्रदेश

 पेट्रोल,डीज़ल खाद्य तेलों के दाम में भारी बढोत्तरी के विरोध में चल रहे 07 सूत्रीय पखवारे भर के अभियान का समापन 30 जून को सीटू ऑफिस से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा प्रेषित कर सम्पन्न किया गया।
          मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सीपीआई सहित बाम मोर्चा के 17 जून से 29 जून तक चलाये जा रहे राष्ट्र व्यापी "महंगाई विरोधी अभियान"/ सीपीआई व सीपीएम ने संयुक्त रूप से  ग्राम सभाओं , मोहल्लों,कस्बों में पर्चा वितरण ,बैठक,गोष्ठी ,स्थानीय विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था।
      महंगाई विरोधी अभियान में सौ गांव के सापेक्ष 92,10 मोहल्ले के सापेक्ष 10 तथा 06 कस्बे के सापेक्ष 06 कस्बो में पर्चा वितरण ,जंन संपर्क,गोष्ठी व स्थानीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया। यह जानकारी माकपा नेता व बाम मोर्चा के अभियान के प्रभारी कामरेड के के तिवारी ने दिया है।
      मांग पत्र में उपरोक्त के साथ ही सभी जरूरत मंदों को 10 किलो राशन दिए जाने गैर आयकरदाता परिवारों को 7500 रुपये प्रति माह दिए जाने, मनरेगा में कार्य दिवस व मजदूरी बढ़ाये जाने सहित सभी को मुफ्त व सुनिश्चित वैक्सिनेशन शामिल है।.
       माकपा के जिला सचिव कामरेड राम गढ़ी चौधरी व सीपीआई के जिला सचिव कामरेड अशर्फी लाल के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में कामरेड ध्रुव चंद, कामरेड वीरेंद्र प्रताप मिश्र ,कामरेड शेषमणि ,कामरेड नरसिंह भारद्वाज ,कामरेड उर्मिला ,कामरेड कृष्णा चौधरी ,कामरेड राममूरत ,कामरेड मिसलावती , कामरेड बसेनू  सहित नवनीत यादव ,राम निरख यादव ,सुरेंद्र मोहन शर्मा , इंद्रावती,,मुन्नीदेवी,राम जी ,शिव चरण निषाद,रीना ,आनंद ,मीना पांडेय,गुड़िया,सुमन,अनिता,रमन,ब्रिजेश ,सूरज मती, राम अजोरे,शिव मूरत,सहरुन्निशा, रुखसाना बेगम,अनिता,राम गोपाल,मंजू देवी, नोखाई,मालती,कलावती,उषा प्रथम ,उषा द्वितीय,कमला, रेशमा,ज़ेबा,सुनीता देवी ,अनारा देवी ,आरती देवी, बसंती,श्रीपति,दिल पति हँसराज़ी सहित दर्ज़नो महिलाएं शामिल रही।.........के के तिवारी (9451260786)
      

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form