संतकबीरनगर :
जिले के धनघटा तहसील के महुली थाने के देवकली कला गांव में जमीन संबंधी विवाद में मंगलवार को फावड़े से प्रहार कर 50 वर्षीय नंदू यादव पुत्र स्वर्गीय सीताराम की हत्या कर दी गई। सुबह घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल छानबीन करना शुरू कर दी। इसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे एसपी डा. कौस्तुभ ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीम गठित कर मामले की जांच कर तत्काल कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि जमीन आए सम्बंधित विवाद को लेकर यह रार शुरू हुआ जो देखते ही देखते में कहासुनी के बाद जान की दुश्मन बन बैठे।
घटना के बाद से आरोपी परीजन घर छोड़ कर फ़रार हो गए। धनघटा के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि देवकली कला में बृजलाल यादव और नंदू यादव के बीच मकान के सामने डीह की जमीन थी जिसको लेकर विवाद था, लेकिन आपस मे कुछ दिन पूर्व बंटवारा हो गया था। आज सुबह बृजलाल यादव नींव खोद रहे थे ओर वहीं पर नंदू यादव बैठकर नाखून काट रहे थे कि किसी बात को लेकर कहासुनी होना शुरु हो गया और फावड़े के हमले से नंदू यादव की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर तत्काल अभियुक्त को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित कर दी गई है।