जौनपुर,उत्तरप्रदेश
।खुटहन थाना क्षेत्र के भागमलपुर गांव के बरगदही पुरवा में गुरुवार की सुबह एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन अंत्येष्टि के लिए शव सुतौली घाट ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया। उक्त गांव के वीरेंद्र यादव की 19 वर्षीया पुत्री प्रिया उर्फ रिचा के कमरे का दरवाजा सुबह देर तक न खुलने पर घरवालों ने आवाज लगाई। भीतर से जबाब न मिलने पर कुछ देर बाद दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो प्रिया पर मृत पड़ी थी। पुलिस को सूचना दिए बिना शव कफन में लपेटकर अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। इसी बीच किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दे दी। ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होने पर आगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी