बकरी चराने गया किशोर नदी में डूबा, मौत

 

बकरी चराने गया किशोर नदी में डूबा, मौत


मिल्कीपुर, अयोध्या।
कुमारगंज थाना क्षेत्र के देव गांव चौकी क्षेत्र स्थित गोमती नदी मे नहाते समय 11 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। हालांकि युवक के साथ डूब रहे दो अन्य बच्चों को नदी के पास मौजूद मछुआरों एवं नाविकों ने डूबने से बचा लिया। घटना की सूचना मिलते ही संतोष कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्षेत्र वासी ग्रामीण गोताखोरों एवं पुलिस फोर्स की मदद से नदी में डूबे बालक के शव को बाहर निकलवाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवगांव चौकी क्षेत्र के फजलपुर गांव निवासी मो शाकिर का 11 वर्षीय बेटा साकिब गांव की अपने दो अन्य साथियों के साथ घर से बकरी लेकर चलाने गया था। गोमती नदी के किनारे बकरियों को छोड़कर अपने साथियों के साथ नदी में नहाने लगा। नहाते नहाते तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और बहाव के बीच 11 वर्षीय बालक साकिब तथा उसके दोनों अन्य साथी डूबने लगे। नदी के बाहर मौजूद कुछ अन्य बच्चों ने मुहर लगा दी। गुहार सुनकर आसपास मौजूद मछुआरे एवं नाविक मौके पर पहुंचे तथा कड़ी मशक्कत के बाद डूब रहे दो बच्चों को बचा लिया और पानी से बाहर निकाला। जबकि साकिब नदी के पानी में डूब गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी देवगांव सहित कुमारगंज थानाध्यक्ष को घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी राम नरेश वर्मा एवं थाने की पुलिस फोर्स के साथ नदी पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने आसपास के गोताखोरों को बुलाया और नदी के पानी में डूबे किशोर की तलाश कराई। काफी देर मशक्कत करने के बाद किशोर का शव पानी से बरामद हुआ। मौके पर मौजूद किशोर के परिजनों ने किसी भी प्रकार की पुलिसिया कार्यवाही न करने की मांग की परिजनों की लिखित मांग के आधार पर पुलिस ने मृत किशोर का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form