कई जिलों में कलक्टरों की नई तैनाती,एन जी रवि को गोरखपुर कमिश्नरी का चार्ज

 लखनऊ


 संक्रमण के काल में भी उत्तर प्रदेश के शासन में सरकार ने गत दिनों बीती रात गुपचुप तरीके से प्रशासन को भी संक्रमण में डाल दिया है .ऐसी स्थिति में योगी सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए मुरादाबाद अमरोहा गाजियाबाद लखीमपुर बिजनौर और एटा जिला में नए कलेक्टर को की तैनाती कर दी है .अन्य कई और आईएएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है नियुक्ति विभाग ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है .केवल संबंधित अफसरों को ही आदेश की कॉपी भेजी गई है .मुरादाबाद में शैलेंद्र सिंह लखीमपुर खीरी में अरविंद चौरसिया गाजियाबाद में राकेश कुमार सिंह अमरोहा में बालकृष्ण त्रिपाठी एटा में अंकित कुमार अग्रवाल और बिजनौर में उमेश मिश्रा  कलेक्टर की हुएहै .

गोरखपुर और झांसी के नए मंडल भी  आयुक्तो  कोतैनात किया गया है . गोरखपुर में डीएम रहे अजय कुमार पांडे को झांसी का नया कमिश्नर बनाया गया है ,इसके अलावा एनजी कुमार रवि को गोरखपुर का चार्ज दिया गया है .यहां तक रहे मुकेश मेश्राम को डीजी पर्यटन विभाग सौंपा गया है ,आई ए यस रामी रेड्डी को सहकारिता से हटाकर उद्यान विभाग का सचिव बना कर जिम्मेदारी दी है .समाज कल्याण विभाग  जिम्मेदारी निभा रहे आईएस बीएल मीणा को सहकारिता में पीसीएफ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है 

वन विभाग के प्रमुखसुधीर शर्मा को अब दुग्ध सचिव बनाया गया है .वन विभाग का नया एसीफ बनाया गया है प्रमुख सचिव समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है प्रयागराज विकास प्राधिकरण से डीएम एटा बनाया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form