बस्ती
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मरवतिया ने कोविड-19 लापरवाही बरतते हुए अपने मातहतों को ऊपर जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है .ज्ञातव्य है कि कोविड-19 की जांच के लिए शैंपू लिंग लेने हेतु एलटी नितेश कुमार तथा वार्ड बाय मोहम्मद हसन की ड्यूटी ग्रामसभा महरीपुर में लगी थी.जहां कर्मचारीद्वय बिना जांच का नमूना लिए स्टेट में पैक कर रहे थे ऐसा करते हुए उनका वीडियो भी वायरल हो गया जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ ने इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है तथा दोनों क.र्मचारियों के संविदा समाप्ति की कार्यवाही की जा रही है .