बस्ती, उत्तरप्रदेश
पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष छावनी आलोक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में उ0नि0 पवन मौर्य द्वारा आज दिनांक:-20.06.2021 को बिछड़े परिवार को मिलाया गया । आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से आवेदिका विगत कुछ दिनों से अलग रह रहे थे और एक-दुसरे के साथ रहने को राजी नही थे जिसके कारण परिवार टूटने के कगार पर था परन्तु दोनों पति-पत्नी को थाना छावनी पर बुलाकर दोनों लोगों की काउंसलिंग की गई और समझा-बुझाकर पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया | परिवार को हंसी-खुशी थाना छावनी द्वारा विदा किया गया ।
छावनी थाना प्रभारी व उनकी टीम में परस्पर मिलाकर टूटन के कगार पर परिवार को बचालिया, जिसकी सर्वत्र सराहना होरही है