प्रत्येक जनपद में उद्योग मेले होगे आयोजित.योगी

 


बस्ती ,उत्तरप्रदेश

 प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढावा देने के लिए लोन मेला आयोजित किया जाय। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढावा देने के लिए उनकी समस्याओं को दूर किया जाय। बैंको द्वारा ऋण जमानुपात का लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाय। मुख्यमंत्री लखनऊ में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के 30642 इकाइयों को 2505.58 करोड़ रूपये का आनलाइन ऋण वितरण के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होने 09 जनपदों में रू0 73.54 करोड की लागत से एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत सामान्य सुविधा केन्द्र का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर उन्होने ई-सेवा पोर्टल का भी शुभारम्भ किया।
उन्होने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना काल के दौरान जीवन के साथ-साथ आजीविका पर भी संकट था। मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत इस वर्ष कोरोना काल में औद्योगिक गतिविधिया एवं खेती-किसानी को कुछ शर्तो के साथ खोले रखा गया, हमारी प्राथमिकता कोरोना से जीवन के साथ-साथ जीविका को बचाना है। उन्होने कहा कि जबतक कोरोना समाप्त नही हो जाता तबतक हमंे पूरी सतर्कता बरतनी होगी।
उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक युवाओं के होने के बावजूद भी हमारी बेरोजगारी दर देश में सबसे कम है। पिछले 4.5 वर्षो में 4 लाख से अधिक सरकारी नौकरिया तथा 1.5 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है। इसमें सबसे ज्यादा योगदान सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्योगों का है। पिछले वर्ष 40 लाख प्रवासी प्रदेश में आये थे तथा सभी को उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया गया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग क्षेत्र में पुरूषो के साथ-साथ आधी आबादी-महिलाओं को मिशन शक्ति से जोड़कर उद्योग स्थापना में अवसर प्रदान किया गया। उ0प्र0 में कोरोना लगभग समाप्ति की ओर है फिर भी हमें पूरी सावधानी रखनी होगी। प्रोटोकाल का पूरा पालन करना होगा।  
उन्होने कहा कि वैक्सीन कोरोना से लोगो का सुरक्षा कवच है। आने वाले समय अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करके कोरोना का टीका लगवाना है। संभावित कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना से बचाव का यह सर्वोत्तम तरीका है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भदोही, आगरा एंव गाजियाबाद के व्यापार संगठन पदाधिकारियों से वार्तालाप किया। उन्होने एम0एस0एम0ई0 के तहत वाराणसी, ललितपुर, प्रयागराज, गोरखपुर मथुरा एवं कानपुर देहात के ऋण प्राप्त कर्ता लाभार्थियों से संवाद करते हुए उनको शुभकामना व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होने 5 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र एंव टूलकिट वितरित किया।  
प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सभी का स्वागत किया। उन्होने कहा कि कोरोना काल में तकनीक का स्तेमाल करके उद्योगों को बढावा दिया गया है। पूरे कोरोना काल में एम0एस0एम0ई0 को 2 लाख करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया गया है। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि पिछले वर्ष 73765 करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया गया था। इस वर्ष 75 हजार करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य है।  
एनआईसी बस्ती में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत पूजा श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत दुग्ध उत्पादन के लिए राजेश कुमार, एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना के तहत फर्नीचर उद्योग के लिए शैलेन्द्र सिंह तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत बढईगिरी के लिए लवकुश गौड़ तथा हलवाई के लिए विशाल कुमार को टूलकिट प्रदान किया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, अरविन्द्र आनन्द तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form