दुबई से आयरन प्रेस में बिल्ट कर लाया जारहा सोना व तस्कर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

 


लखनऊ,उत्तरप्रदेश


बुद्धि लगाने वाले गलत कार्यो में कुछ ज्यादे ही पारंगत होते है.

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार तड़के एक यात्री को दुबई से तस्करी का सोना लाते हुए कस्टम की टीम ने पकड़ा है। यह यात्री आयरन प्रेस में लगभग 814 ग्राम सोने का बिस्किट छिपाकर ला रहा था।

कस्टम के अनुसार इस सोने की कीमत 40,15,485 रुपये है। कस्टम की टीम को इस यात्री पर शक हुआ तो उसके लगेज की जांच की गई।


एयरपोर्ट कस्टम ने एक यात्री के पास से 40 लाख 15 हजार रुपए कीमत का सोना पकड़ा है। यात्री इस सोने को प्रेस में छिपाकर लाया था। सोना जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमौसी स्थित एयरपोर्ट पर यह यात्री दुबई से आने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या आईएक्स 194 से आया था। डिप्टी कमिश्नर कस्टम निहारिका लाखा ने बताया कि यात्री ने सोने को प्रेस के एलिमेंट के रूप में ढालकर छिपाया था। मुखबिरों ने पहले ही इसकी सूचना दे दी थी। जैसे ही सहारनपुर निवासी यात्री मो. वसीम उतरा उससे कस्टम इंस्पेक्टर मुख्तार आलम, फरहा आफरीन ने पूछताछ शुरू कर दी। यात्री हड़बड़ा गया तो शक पुख्ता हो गया। इसके बाद से अधीक्षकों सुमन देवी और एपी सिंह के सामने लाया गया तो जुर्म कबूल कर लिया। यात्री के पास से कुल 814.500 ग्राम सोना बरामद किया गया है। आगे की जांच अभी जारी  है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form