बस्ती
रूधौली विधायक श्री संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी बस्ती से
पत्राचार कर साधन सहकारी समितियों पर बोरो की उपलब्धता की आॅनलाइन फीडिंग
न किये जाने तथा डिप्टी आरएमओ एवं आरएमओ के गैर जिम्मेदारान कार्यशैली से
क्षेत्रीय किसानो को होने वाले समस्याओं की शिकायत की है।
जायसवाल
ने यह भी आरोप लगया कि जिला प्रबन्धक पीसीएफ एवं बड़े बाबू के एक ही पटल
पर वर्षो से बने रहने के कारण कार्यालय में अनियमितता व्याप्त है तथा
किसानो का शोषण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी को भेजे पत्र में संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि साधन
सहकारी समितियों पर किसानो के गेहूं का क्रय नही किया जा रहा है। जबकि
समितियों द्वारा जिन किसानो का गेहूं खरीद कर लिया गया है उसकी आॅनलाइन न
होने से गेहूं का मूल्य किसानो को नही मिल पायेगा। जिसकी सूचना डिप्टी
आरएमओ बस्ती एवं आरएमओ बस्ती को देने के बावजूद भी कोई सुधार नही किया
गया। इस सम्बन्ध में विगत एक सप्ताह से डीसीओ अमित कुमार वर्मा से
टेलीफोन वार्ता करने की कोशिश की गयी लेकिन बात नही हो सकी।
ने यह भी आरोप लगया कि जिला प्रबन्धक पीसीएफ एवं बड़े बाबू के एक ही पटल
पर वर्षो से बने रहने के कारण कार्यालय में अनियमितता व्याप्त है तथा
किसानो का शोषण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी को भेजे पत्र में संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि साधन
सहकारी समितियों पर किसानो के गेहूं का क्रय नही किया जा रहा है। जबकि
समितियों द्वारा जिन किसानो का गेहूं खरीद कर लिया गया है उसकी आॅनलाइन न
होने से गेहूं का मूल्य किसानो को नही मिल पायेगा। जिसकी सूचना डिप्टी
आरएमओ बस्ती एवं आरएमओ बस्ती को देने के बावजूद भी कोई सुधार नही किया
गया। इस सम्बन्ध में विगत एक सप्ताह से डीसीओ अमित कुमार वर्मा से
टेलीफोन वार्ता करने की कोशिश की गयी लेकिन बात नही हो सकी।
जायसवाल ने पत्र में यह भी आरोप लगाया कि आरएमओ बस्ती द्वारा एक सप्ताह पहले जब
बोरे की फीडिंग के लिए कहा गया तो उनके द्वारा यह बताया गया कि यह पीसीएफ
हमारे नियंत्रण से बाहर है। यह विभाग जिलाधिकारी बस्ती के अण्डर में आता
है। जिला प्रबन्धक पीसीएफ अमित वर्मा द्वारा सचिवों पर सीएमआर (चवल) के
आपूर्ति के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जब सचिवो एंव मिलरो द्वारा बोरे की
मांग किया गया तो बोरा उनके द्वारा उपलब्ध नही कराया जा रहा है। ऐसे में
यह प्रकरण विचारणीय है।
विधायक विधायक ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए बोरे की फीडिंग
कराने हेतु आदेश पारित कर किसानो का अनाज समय से खरीद कराने की बात कही।
उन्होने यह भी कहा कि जिला प्रबन्धक पीसीएफ एवं बड़े बाबू जो लगभग आठ
वर्षों से एक ही पटल एवं कार्यालय में कार्यरत है रहकर अनियमितता की जा
रही है उनकी जांच कराते हुए यहा से हटाया जाय।