गोण्डा
विपत्ति कभी बताकर नहीं आती .गोंडा जनपद में एक विदारक घटना उस समय घट गई जब घर में रखे 7 सिलेंडर अज्ञात कारणों से दब गए .गोंडा के टिकरी थाना अंतर्गत पिछली रात 7 सिलेंडर दगने से पूरी छत गिर गई जिसमें बताते हैं कि 14 लोगों को बचाया जासका.गोंडा के एसपी संतोष मिश्रा के अनुसार 7 लोगों की मौत हो गई है जिनमें 3 बच्चे दो महिलाएं 2 वयस्क है।
घटना के कारणों कस अभी तो पता नही कहा है.पर इस हृदय विदारक घटना से लोगबाग बाग सन्न व स्तब्ध है.स्थानीय स्तर पर चर्चाओं को हवा मिल रही है.7 सीलेंडर एक स्थान पर रखने पर भी अविराम चर्चा है.