गांव के मनबढो ने घराती,बराती दोनो को पीटा, दूल्हे की गाड़ी सहित 6 वाहन क्षतिग्रस्त,पुलिस ने केवल कर्मकांड से किया संतोष!

 



जौनपुर । 

लाइनबाजार थाना क्षेत्र के बेलवा रामसागर गांव में मंगलवार की रात आयी बारात में बवाल हो गया , गांव के ही कुछ दबंगो ने धावा बोलकर कर पहले बारातियो की लात घूंसो से पीटा और उसके बाद दुल्हन के घर पर धावा बोलकर कई लोगो को मारपीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया । दूल्हे की गाड़ी समेत आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया , जयमाला पंडाल में   उत्पात मचाते हुए कुर्सियां तोड़ा । शादी समारोह में चार चांद लगा रही रंग बिरंगी लाइटो फोड़ा गया । इस वारदात में महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। 
बवाल के बाद किसी तरह से शादी की रस्म पूरी की गई । शादी के पंडाल में क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी  चार पहिया वाहन से सज धजकर सरायखाजा थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के निवासी  युवक  दूल्हा बनकर लाइनबाजार थाना क्षेत्र के बेलवा रामसागर गांव में आया था ,  लेकिन कन्यापक्ष के गांव के दुश्मनों ने पल भर उसके सारे सपने को चकनाचूर कर दिया । 
पुरानी दुश्मनी के चलते एक दर्जन से अधिक दबंगो ने पहले शौच के लिए जनवासे से निकले बारातियो को  पीटा, यह बात दुल्हन के परिवार तक पहुंची तो हड़कम्प मच गया , कई लोग आरोपियों के घर पर जाकर एतराज जताया , यह बात दबंगो को नागवार लगी , एक दर्जन से दबंगो घर पर धावा बोलकर तोड़ फोड़ कर डाला। पीड़ित परिवार वालो ने इसकी सूचना पुलिस को दी , पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद वापस लौट गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form