संतकबीरनगर। उत्तरप्रदेश
धनघटा तहसील के हैसर ब्लॉक क्षेत्र के जिगिना में ताल के किनारे चर रही पांच भैंसों की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई है।इस खबर की जानकारी होते ही जिगिना के आस पास गाँव के लोगो की भीड़ जुट गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिगिना ग्राम सभा के बैरहा टोला निवासी लालमन पुत्र काऊस की 4 और राजेश की 1 भैंस बुधवार की दोपहर गांव के दक्षिण तालाब में चरने के लिए गई थीं, पर दोपहर में लगभग 2:30 बजे तेज बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरने से पांचों भैंसों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने इस बात की जानकारी पशु चिकित्सा अधिकारी हैसर डॉक्टर आर के निगम को दी गई, मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने उन 5 भैसों को मृत घोषित कर दिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई।उधर लालमन एवं राजेश की 5 भैंसों के एक साथ मरने से परिवार में मातम का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार लालमन और राजेश का इन्हीं भैसो के सहारे रोजी रोटी चल रही थी,जिनका दूध बेच कर अपना गुजारा करते थे
आकाशीय बिजली की चपेट में 5 भैंसों की मौत धनघटा तहसील के हैसर ब्लॉक क्षेत्र के जिगिना में ताल के किनारे चर रही पांच भैंसों की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई है।