शादी वाला बाबा छठी शादी करने की तैयारी में गया जेल,5 को धोखा दे चुका है !

 


कानपुर

कानपुर  पुलिस ने एक शादी वाले बाबा को अरेस्ट किया है। शादी वाला बाबा छठी शादी करने की तैयारी में था लेकिन इससे पहले बाबा को पुलिस ने दबोच लिया। बाबा को शादी का इतना शौक है कि शादी डॉट कॉम में लकी पांडेय नाम से अपनी प्रोफाइल बना रखी थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि 8वीं पास बाबा 32 लड़कियों से अंगेजी में चैट करता था। खुद को कभी सरकारी टीचर तो कभी होटल का मालिक बताकर गुमराह करता था। बाबा ने शाहजहांपुर में तंत्रमंत्र का अड्डा बना रखा था, वहां आने वाली युवतियों और महिलाओं को अपने जाल में फांसता था।
मूलरूप से शाहजहांपुर के रहने वाले अनुज चेतन कठेरिया को किदवई नगर पुलिस ने अरेस्ट किया है। अनुज अपनी पांच शादियों को छिपाकर छठी शादी करने के फिराक में था। पुलिस बाबा की कुंडली खंगालने में जुटी है। तंत्रमंत्र की आड़ कौन-कौन से कारनामें करता था। बाबा कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुका था.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form