अबतक 32.43 हजार लाभार्थियों को जनपद में निशुल्क खाद्यान्न हुआ वितरित

 


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत मई, 2021 व जून, 2021 में अब तक 32 लाख 42 हजार 345 लोगों में वितरित कराया गया निःशुल्क खाद्यान्न

बस्ती ,उत्तरप्रदेश

, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण 03 जून से प्रारंभ है, जो 15 जून तक चलेगा। इस वितरण चक्र में अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी दोनों योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेंहू व 02 किग्रा0 चावल, कुल 05 किग्रा0 खाद्यान्न निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत मई 2021 के द्वितीय चक्र में 18 लाख 25 हजार 933 लाभार्थियों में तथा जून 2021 में 10 जून तक 14 लाख 16 हजार 412 लाभार्थियों में निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण करा दिया गया है। अब तक कुल 32 लाख 42 हजार 345 लाभार्थियों में निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया गया है। छूटे हुए लाभार्थियों अपने उचित दर के विक्रेता से सम्पर्क कर निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त कर लें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form