बस्ती में प्रधानमंत्री स्वंनिधि योजना से 2910 पटरी दुकानदार आच्छादित हुए

 


बस्त,उत्तरप्रदेश

 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कुल 2910 स्ट्रीट वेण्डर को लाभान्वित करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने निर्देश दिया कि जिन आवेदको द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र भरे गये है और उन्हें ऋण वितरण नही किया गया है, उनको भी ऋण वितरित किया जाय। उन्होने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि समय से शतप्रतिशत लक्ष्यपूर्ति के लिए ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने बताया कि विभाग द्वारा नगर पालिका परिषद बस्ती में 1949, नगर पंचायत बभनान में 214, बनकटी में 308, हर्रैया में 137, रूधौली में 302 वेण्डर को इस योजना में लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इसे 31 मार्च 2022 तक पूरा किया जाना है। उन्होने समीक्षा में पाया कि वर्ष 2020-21 में 4723 लक्ष्य के सापेक्ष 4310 आवेदन पत्र बैंको को भेजे गये, जिसमें से 2639 स्वीकृत किए गये तथा 2322 वेण्डर को निधि का वितरण किया गया।
उन्होने निर्देश दिया है कि 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष गुरूवार तक कार्य योजना प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि इसके अन्तर्गत शुद्ध पेयजल, एटीएम वाटर कूलर, रेनहार्वेस्टिंग सिस्टम, जल भराव की निकासी, फाॅगिंग, एन्टीलारवा छिड़काव तथा नाला सफाई कार्य को शामिल करें। नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में सड़को को गड्ढे भरें। उन्होने कहा कि सीएचसी/पीएचसी को जाने वाले मार्ग का निरीक्षण कर लें तथा आवश्यक होने पर उसकी मरम्मत कराये।
सीआरओ नीता यादव ने कहा कि अभी कोविड खतम नही हुआ है। इसलिए इसके प्रोटोकाल का शतप्रतिशत पालन कराये। सुनिश्चित करे कि प्रत्येक व्यक्ति नियमित रूप से मास्क लगाये। आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा का प्रतिकिमी0 रू0 1.50 दर निर्धारित किया गया है। सुनिश्चित करे कि निर्धारित संख्या से अधिक इसमें न बैठे।
नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने बताया कि उन्होने नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे बरसात के दौरान वार्ड में जाकर निरीक्षण करें ताकि नालों की सफाई की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सकें। आवश्यकता होने पर नाले की पुनः सफाई कराये। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मो0 सईद खाॅ, धीरसेन निषाद, श्रीमती वेदकला ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, अरविन्द्र आनन्द तथा अधिशासी अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form