बस्ती /कप्तानगंज पुलिस को बड़ी सफलता मुठभेड़ में22 किलो गांजा लागत4.4 लाख,गिरफ्तार,कप्तान ने टीम को दिया 10हजार का इनाम


*अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार 22 किलो गांजा (अनुमानित कीमत 4,40,000/-) के साथ असलहा बरामद-*

पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज श्री बृजेश सिंह व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री विनोद कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.06.2021 को बस्ती लखनऊ हाईवे स्थित गड़हा गौतम अंडरपास के पास से 22 किलोग्राम अवैध गांजा व एक अदद असलहा 12 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस तथा एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, एक अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 114/2021 धारा 307 IPC व मु0अ0सं0  115/2021 धारा 3/25 Arms Act तथा मु0अ0सं0 116/2021 धारा 8/20 NDSP Act पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय बस्ती भेज दिया  गया । 

*पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा पुरी टीम को 10,000/- रुपये से पुरस्कृत किया गया ।*



बदमाशों ने पुलिस दल पर फायर भी किया!

दिनांक  11 जून को प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज मय फोर्स व प्रभारी स्वाट मय टीम के साथ गड़हा गौतम अंडर पास के पास गड़हागौतम मे हुई चोरी के सम्बन्ध मे सम्भावित अपराधियों के सम्बन्ध में आपस में बात चीत कर रहे थे की अचानक बस्ती की तरफ से एक मोटर साइकिल आती दिखाई दी जो पास आते ही चालक अचानक ब्रेक लेते ही पीछे मुड़ने लगा की शक के आधार पर रोका व टोका गया तो लड़खड़ाते हुए मोटर साइकिल से गिर पड़ा. पुनः उठकर भागने लगे कि पीछा करके ललकारा गया तो उनमें से आवाज आयी की मारो सालों को पुलिस वाले है नही तो पकड़े जाएंगे इस पर उनमें से एक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से हम पुलिस वालों की तरफ लक्ष्य करके फायर कर दिया .हम पुलिस वाले हिकमत अमली से लेट कर अपने को बचाते हुए दो व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 01:20 बजे रात्रि पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्तियों को उनके मोटरसाइकिल जहां पर पास में एक प्लास्टिक का बोरा भी मौजूद है के बारे में पूछा गया तो दोनों ने कहा कि साहब इसमें नाजायज गांजा है इसलिए हम लोग डर कर भाग रहे थे ।

पूछताछ पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि बोरे में 22 Kg गांजा है जिसे हम दोनों सत्य प्रकाश सिंह पुत्र स्व0 रणजीत सिंह निवासी लाड़लापुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकर नगर से खरीद कर हरैया ले जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया हमारा साथी सत्य प्रकाश सिंह की मदद से हम लोग ये कार्य करते है  पालजी गौतम द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल हीरो HF डिलक्स गाड़ी नं0 UP-51 AF-0969 जो मौके पर पड़ी है यह मेरी है ।

*अभियुक्त रवि चौहान का आपराधिक इतिहास कई थाना क्षेत्रों में है.मु0अ0सं0 127/2020 धारा 8/20 NDPS Act थाना हरैया जनपद बस्ती ।,मु0अ0सं0 53/2020 धारा 8/20 NDPS Act थाना हरैया जनपद बस्ती ,मु0अ0सं0 986/2017 ,,धारा 60 Ex. Act थाना हरैया जनपद बस्ती ।. मु0अ0सं0 155/2020 धारा 147/323 IPC थाना हरैया जनपद बस्ती ।  मु0अ0सं0 114/2021 धारा 307, IPC थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती । मु0अ0सं0  115/2021 धारा 3/25 Arms Act थाना कप्तानगंज जनपद बविवरमु0अ0सं0 116/2021 धारा 8/20 NDSP Act थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।

पुलिस टीम में साहसिक अभियान के सहयोगी, प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज श्री बृजेश सिंह जनपद बस्ती ।  प्रभारी स्वाट टीम  विनोद कुमार यादव जनपद बस्ती ।उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह सर्विलांस/थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ।. उ0नि0 श्री अनस अख्तर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।. उ0नि0 श्री राजीव सिंह थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।हे0का0 मनिन्द्र प्रताप चन्द्र , हे0का0 मनोज कुमार राय, हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 रविशंकर शाह ,का0 देवेन्द्र निषाद, का0 रमेश गुप्ता स्वाट टीम जनपद बस्ती ।  हे0का0 राजकुमार सिंह, का0 असरफ, का0 श्रीकान्त, का0 अभय सिंह थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।

कप्तान गंज पुलिस के साहसिक कदम की सर्वत्र चर्चा होरही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form